शिकोहाबाद। गार्डेनिया इंटर कॉलेज के 25 वें खेल महोत्सव में प्रतिदिन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। लंबी कूद में सीनियर वर्ग बालिका वर्ग में नर्मता और जूनियर बालक वर्ग में शौर्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही अन्य प्रतियोगिताओं में भी छात्र-छात्राओं ने अपनी बेहतर प्रस्तुति देकर अपना नाम रोशन किया।
सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान नम्रता, द्वितीय स्थान मुस्कान और तृतीय स्थान शिवांजली ने प्राप्त किया। वहीं जूनियर बालक वर्ग में शौर्य प्रथम, प्रशांत और शोभित ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वालिका वर्ग में अन्वी प्रथम, नंदिनी राजपूत द्वितीय और पल्लवी ने ततीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान अमन कुमार, द्वितीय शिवम यादव और तृतीय स्थान सचिन कुमार ने प्राप्त किया।
कबड्डी में जूनियर बालिका वर्ग में शाइनिंग स्टार टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसकी कप्तान अन्वी और उप कप्तान मोहिनी रहीं। भाला फेंक में सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अक्षिता भट्ट, द्वतीय प्राची यादव और तृतीय स्थान दिव्या यादव ने प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अमन कुमार, द्वितीय यादव शिवम यादव और तृतीय स्थान सचिव कुमार ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संचालन तन्या राव ने किया।
निर्णायक की भूमिका में अरिशा, शानिया, मनजीत, शुभम, अनूप और साक्षी रहीं। प्रधानाचार्य विपनेश कुमार ने सभी खिलाड़ियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। सभी प्रतियोगिताएं प्रबंधक भूपेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में आयोजित की जा रही हैं।