शिकोहाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे रोकने के उद्देश्य से नसीरपुर पुलिस आए दिन एक्सप्रेस वे पर खड़े मिलने वाले वाहनों के चालान काट रही है। जिससे कोई भी चालक वाहन को एक्सप्रेस वे पर खड़ा ना करे।
इंस्पेक्टर राजीव राघव ने बताया कि एक सप्ताह में एक्सप्रेस वे पर अनाधिकृत रूप से खड़े बड़े वाहनों के 40 चालान किए हैं। प्रत्येक वाहन का दो हजार रुपये का चालान काटा गया है। जिससे एक तरफ राजस्व की भी वसूली बड़ी है, वही एक्सप्रेस वे पर हादसे में भी लगाम लगेगी। वह प्रतिदिन रात्रि में ग्रस्त कर अनधिकृत रूप से खड़े ट्रकों पर कार्यवाही कर रहे हैं।
इसका असर यह हुआ है कि अब चालक नसीरपुर क्षेत्र में वाहनों को खड़ा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि प्रत्येक रात एक्सप्रेस वे पर गश्त कर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों के चालान काटे जाएं और राजस्व की बढ़ोत्तरी की जाए।