-पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की घटना की जांच
शिकोहाबाद। बाइक में रखे एक लाख रुपये किसी व्यक्ति ने चोरी कर लिए। जानकारी होने पर पीड़ित ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बालाजी मंदिर के समीप निवासी सामंत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह 18 दिसंबर को दोपहर एक बजे के करीब बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख रुपये निकाल कर बाइक के बैग में रख लिए और बाइक से स्टेशन रोड स्थित राजपूत मेडिकल दवा लेने जा रहे थे। तभी रास्ते में बैंक से लेकर तहसील तिराहे तक जाम होने के कारण किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोटर साइकिल से रुपयों का बैग निकाल लिया।
बैग में रुपयों के साथ ही बैंक की पासबुक आधार कार्ड, पैन कार्ड व पुत्र का आधार कार्ड भी रखा हुआ था। जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिया। इसकी जानकारी तब हुई जब उन्होंने राजपूत मेडिकल पर दवा के पैसे देने के लिए बाइक का बैग खोला। बाइक में रुपयों से भरा बैग ना दिखने पर वह हैरान रह गये। घटना की सूचना डायल 112 और थाना पुलिस को दी। पुलिस ने जानकारी होते ही घटना की जांच की और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि चोरी में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा।