-परिजनों ने लगाया चिकित्सक और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप
शिकोहाबाद। पीएम जन औषधि केंद्र संचालक ने पालीवाल चैराहा पर स्थित आहूजा हॉस्पीटल को किराये पर लेकर आरबीएल नाम से अस्पताल संचालित कर लिया। उसने संयुक्त चिकित्सालय में संविदा पर तैनात दो डॉक्टरों को इसमें तैनात कर दिया। चिकित्सकों ने फिरोजाबाद के लक्ष्मी हॉस्पीटल में तैनात डॉक्टर को बुला कर महिला का ऑपरेशन कर एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म देने के कुछ ही घंटे बाद महिला की हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में अस्पताल स्टाफ ने उसे फिरोजाबाद के लक्ष्मी हास्पीटल में भेज दिया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। परिजन शव को लेकर आहूजा अस्पताल आए और डॉक्टरों पर कार्यवाही की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिजनों से तहरीर लेकर शव को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
संयुक्त चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालक हरिओम यादव ने आहूजा अस्पताल को किराये पर लिया है। उसने इसमें आरबीएल नाम से अस्पताल संचालित किया है। इसमें संयुक्त चिकित्सालय में तैनात दो डॉक्टर को हायर किया है। जिसमें एक डॉक्टर अरुण यादव टेली मेडिशन और दूसरे फिजिशियन डॉ. नवनीत हैं। यह दोनों डॉक्टर अस्पताल संचालित कर रहे हैं। मंगलवार को अस्पताल में नसीरपुर के गांव बधिकपुरा निवासी सुर्वाशा देवी (27) पत्नी जयशंकर नौ माह की गर्भवती थी। उसको मंगलवार सुबह प्रसव पीढ़ा शुरु हुई तो परिजन उसको लेकर आहूजा अस्पताल (आरबीएल) लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया और फिरोजाबाद के लक्ष्मी हास्पीटल में तैनात डॉक्टर अजय को बुला कर उसका आपरेशन कराया।
आपरेशन से महिला ने बच्ची को जन्म दिया। डिलेवरी के कुछ घंटे बाद ही महिला का पेट फूलने लगा। डॉक्टर और स्टाफ महिला के उपचार में लगे रहे, लेकिन जब महिला की हालत अत्यधिक खराब हो गई तो परिजनों से फिरोजाबाद ले जाने के लिए कहा। परिजन एंबुलेंस से महिला को लेकर लक्ष्मी हास्पीटल गए, यहां परी रात महिला को रखा गया और सुबह उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मृत्यु की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव को एंबुलेंस से लेकर आहूजा (आरबीएल) हास्पीटल लाए, जहां शव को रख कर परिजनों ने करुण क्रंदन शुरू कर दिया। लोगों की भीड़ को देख कर अस्पताल स्टाफ भाग गया।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता कर शव को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर शव पोस्टमार्टम को भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। उधर शिकोहाबाद के प्रभारी डॉ. अमित यादव अपनी टीम के साथ अस्पताल की जांच के लिए पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल में पहुंच कर मृतक के परिजनों से जानकारी की। अस्पताल में कोई स्टाफ ना मिलने पर उन्होंने अस्पताल में नोटिस चस्पा कर दिया।