शिकोहाबाद। थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गये सभी जुआरियों को चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि दीनदयाल निवासी नगला रमिया थाना मक्खनपुर, गौरव निवासी जफारा थाना जसराना, सचिन कुमार निवासी कटरा बाजार थाना शिकोहाबाद, रोहित उर्फ दीपू निवासी जफारा थाना जसराना, संतोष कुमार निवासी गागई थाना मक्खनपुर एवं खैबर अली निवासी कटरा मीरा थाना शिकोहाबाद को जसलई के समीप पकड़ा है। जिनके पास से पुलिस ने 12700 रूपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों का चालान कर दिया।