-रेलवे की इस कार्यवाही से ग्रामीण दलित बस्ती के लोगों में आक्रोश
शिकोहाबाद। भांडरी गांव में लोगों ने रेलवे विभाग की जगह के समीप तक अपने घर और झौंपड़ी बना रखी हैं। रेल विभाग द्वारा अपनी जगह को कब्जे में लेने के लिए सीमेंट के पोल गढ़वा दिये हैं। जो दलित बस्ती के लोगों के घरों के सामने हैं। अगर रेलवे विभाग गाढ़े गये पोलों पर सीमेंट की चादर लगा कर बेरीकेटिंग करती है तो लगभग 40 लोगों के घरों की रास्ता बंद हो जाएगी। जिसके चलते लोगों में काफी बेचैनी है।
रेलवे विभाग द्वारा अपनी जमीन को कब्जे में लेने के लिए उसकी हार्ड बैरिकेडिंग कराई जा रही है। जिससे परेशान ग्राम पंचायत भांडरी के दलित समाज के लगभग 40 परिवारों को निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है। अभी तो विभाग द्वारा केवल पोल खड़े गिये हैं। अगर इन पर सीमेंट की चादर लगा कर इसे बंद कर दिया, तो इन 40 परिवारों के लोगों के सामने घर से बाहर निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं बचेगा। इससे यह लोग काफी परेशान हैं।
रेल विभाग की इस कार्यवाही के विरोध में सभी दलित समाज के लोग एकत्रित होकर पूर्व प्रधान प्रवीन यादव के घर पहुंचे और समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। इस पर पूर्व प्रधान ने रेलवे के अधिकारियों से बात कर उन्हें रास्ता दिलाये जाने का आश्वासन दिया। जिन लोगों के घरों के सामने रेलवे का पोल आ रहा है उनमें लक्ष्मण वाल्मीकि, श्रीकृष्ण, गीता और योगेश दिवाकर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं। सभी दलित समाज के लोगो ने रेल विभाग से उनके निकलने की रास्ता दिये जाने की मांग की है।