शिकोहाबाद। नगर के समाजिक संस्थान रोटरी क्लब द्वारा महाराजा अग्रसेन विद्यालय एवं रॉयल कृष्ण फाउंडेशन के बच्चों को स्वेटर वितरण किये गये।
सर्दियों के मौसम को देखते हुए सामाजिक संस्थान रोटरी क्लब ने लगभग 300 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए। स्वेटर पाकर बच्चो के चेहरो पर मुस्कान आ गई। सभी बच्चे स्वेटर पहनकर ही अपने-अपने घर गये। इस मौके पर अध्यक्ष डाॅ संजीव आहूजा ने कहा सभी संस्थाओं को ऐसे कदम उठाने चाहिये, किसी व्यक्ति को सर्दी से बचाना पुण्य कार्य है, संस्थान द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्य किये जाते है।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ संजीव आहूजा, सचिव रजत शाह एडवोकेट, एसएस खंडेलवाल, अनिल बंसल, प्रदीप बंसल, विनोद शाह, महेश जिंदल, सुधीर अग्रवाल, विपुल अग्रवाल, संजय गुप्ता, हरदीप गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।