शिकोहाबाद: आरपीएफ की कार्रवाई से कबाड़ विक्रेताओं में खलबली

-एक कबाड़ की दुकान से रेलवे का लोहा किया बरामद, दुकान स्वामी को उठाया
शिकोहाबाद। रेलवे संपत्ति की चोरी के मामले में आरपीएफ शिकोहाबाद एवं सीआईबी की टीम ने भगवंत वाले बाग में कबाड़े की दुकान पर छापामार कार्रवाई की। आरपीएफ की कारर्वाई से कबाड़ विक्रेताओं में खलबली मच गई। आरपीएफ ने यहां से चोरी का माल खरीदने के मामले में एक आरोपी को रेलवे पुलिस ने पकड़ा है। जिसके खिलाफ रेलवे एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
शिकोहाबाद सेक्शन में कुछ दिनों पूर्व रेलवे संपत्ति के तहत रेलवे के लोहे की बड़ी मात्रा में चोरी हुई थी। जिसके बाद आरपीएफ हेडक्वार्टर के अधिकारियों के आदेशों के बाद शिकोहाबाद आरपीएफ एवं सीआईबी टूंडला की टीम सक्रिय हो गई थी। आरपीएफ ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया था। जिससे पूछताछ के बाद आरपीएफ एवं सीआईबी की टीम ने संयुक्त रूप से शिकोहाबाद के भगवंत वाला बाग स्थित एक कबाड़ की दुकान पर छापा मारा।
अचानक रेलवे पुलिस को देखकर कबाड़ की दुकान के संचालक के होश उड़ गए। रेलवे पुलिस ने कबाड़ की दुकान से संचालक को पकड़ा है। जिसे पुलिस अपने साथ शिकोहाबाद आरपीएफ पोस्ट ले गई है। रेलवे पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने रेलवे का चोरी हुआ लोहा खरीदा था। इस कार्रवाई के दौरान सीआईबी टूंडला से उप निरीक्षक विनोद गौतम समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।