-गोष्ठी में अंशिका प्रथम और स्कंद ने द्वितीय स्थान पाया
शिकोहाबाद। शुक्रवार को बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण व सरस्वती वंदना के द्वारा हुआ। गोष्ठी में साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल अरेस्ट के प्रति छात्राओं को जागरूक किया। इसमें अंशिका ने प्रथम और स्कंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम उप प्राचार्या प्रोफेसर शशिप्रभा तोमर की अध्यक्षता एवं एनएसएस प्रभारी डा. माया गुप्ता व नम्रता प्रसाद के निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल जागरूकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजित की गई। सर्वप्रथम छात्राओं ने साइबर सुरक्षा पर अपने विचार रखे। जिसमें निर्णायक की भूमिका में प्रीति सिंह और पूजा राजपूत रहीं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंशिका चैहान, द्वितीय स्थान स्कंद यादव और तृतीय स्थान पर अंशिका जैन रही।
उप प्राचार्या ने कहा कि साइबर अपराध वर्तमान समय की गंभीर समस्या है, क्योकि आज हम साइबर युग में जी रहे है। इसके प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। साइबर अपराधी किसी चीज का डर या लालच देकर ही फ्राड करते हैं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डा. सीमारानी ने साइबर अपराध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में फर्जी क्रेडिट कार्ड मैसेज, फर्जी लोन एप, ऑनलाइन खरीदारी के साथ ही साइबर अपराध का नया ट्रेंड डिजिटल अरेस्ट के बारे में बताया जो गम्भीर रूप से लोगों को परेशान कर रहा है।
उन्होनें सुझाव दिया कि नेशनल साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंम्बर 1930 कॉल कर रिपोर्ट करें। अन्य वक्ताओं में कु पल्लवी पाण्डेय ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में उप प्राचार्या प्रो. शशिप्रभा तोमर, आईक्यूएसी प्रभारी प्रो. सीमारानी जैन, रेंजर्स प्रभारी दर्शना कुमारी, डॉ. सीमारानी, प्रीति सिंह,पूजा राजपूत, पल्लवी पांडेय, डॉ. मोनिका सिंह और सोनिका सहित सभी शिक्षिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।