शिकोहाबाद: शब-ए-बारात पर मुस्लिम भाई मस्जिद में रहकर करे इबादत-सीओ

शिकोहाबाद। बुधवार कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शब-ए-बरात पर्व को लेकर सभी नागरिकों से भाईचारा बनाए रखने और शांति व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई।
सीओ प्रवीन कुमार तिवारी ने कहा कि शब-ए-बरात पर सभी मुस्लिम भाई मस्जिदों में रहकर इबादत करें। ऐसा कोई कार्य न किया जाए, जिससे सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो। नगर पालिका सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करा लें। कहीं कोई समस्या आती है, तो इसकी जानकारी प्रशासन को दें, जिससे समय रहते उसका निस्तारण कराया जा सके।
तहसीलदार कीर्ति चैधरी ने कहा कि शांति व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस प्रशासन चैकस रहेगा, फिर भी इसमें सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है। अराजक तत्वों को चेतावनी दी कि यदि किसी ने शांति बिगाड़ने का प्रयास किया, तो उसको बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, मौलाना हबीब अशरफ, व्यापारी नेता कुलदीप गुप्ता, सद्दाम हुसैन, हाफिज सलीम कादरी, लल्ला कुरैशी, इसरार उर्फ बब्बू आदि लोग उपस्थित रहे।