शिकोहाबाद: शब्दम् एवं पर्यावरण मित्र संस्था ने किया राधा प्याऊ का शुभारम्भ
शिकोहाबाद। शब्दम् एवं पर्यावरण मित्र संस्था द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन नहर पुल के निकट राधा प्याऊ का शुभारम्भ किया गया। गर्मी के मौसम में राधा प्याऊ पर राहगीरों को जल पिलाने के साथ, वहां गुजरने वाले सभी लोगों को स्वच्छ जल बचाने का संदेश दिया गया। यह राधा प्याऊ लगभग 30 जून तक जारी रहेगी। राधा प्याऊ पर श्याम सुंदर प्रतिदिन राहगीरों को पानी पिलाएंगे। इस अवसर पर समाजसेवी रामप्रकाश गुप्ता, राजवीर सिंह सविता, रिंकू गुप्ता, ग्रीशचन्द्र गुप्ता, राम मोहन उर्फ टिंकू, पुष्पेंद्र कुशवाह और संतोष ने समाजसेवा कर लोगों को जल पिलाया।