-हादसे के बाद मजदूरों की मची चीखपुकार, चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया
शिकोहाबाद। मजदूरी करने घर से निकले चार मजदूरों को एक तेज रफ्तार कार ने ट्रक बचाते समय सड़क किनारे बैठे चार मजदूरों को रौंद दिया। जिसमें एक की मृत्यु हो गई, जबकि एक घायल हो गया। दो के हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
शुक्रवार सुबह विदरखा निवासी चार मजदूर छोटेलाल के मकान के निर्माण पर काम करने के लिए राज कोल्ड स्टोर के सामने मुस्तफाबाद रोड पर गये थे। सभी मजदूर सड़क किनारे पड़ी गिट्टी पर बैठे हुए थे। इसी दौरान शिकोहाबाद की तरफ से तेज रफ्तार कार मुस्तफाबाद की तरफ जा रही थी। सामने से एक ट्रक आ रहा था। ट्रक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिट्टी पर बैठे मजदूरों के ऊपर चढ़ गई।
जिसमें से एक मजदूर के सिर से होकर पहिया निकल गया, वहीं तीन मजदूरों को हल्की चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायल मजदूर को एंबुलेंस से आगरा ले जा रहे थे, कि रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। हादसे में रामवीर (45) पुत्र सियाराम निवासी विदरखा की मृत्यु हो गई। जबकि रामदास जाटव पुत्र इतवारी, वीरपाल कुशवाहा पुत्र तुकमान और लोकेंद्र पुत्र मुकेश बिदरखा घायल हैं। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल लाया गया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि एक गाड़ी ने चार मजदूरों को चपेट में ले लिया। जिसमें एक की मृत्यु हो गई है। गाड़ी मालिक अभय सिसोदिया निवासी दिहुली थाना जसराना को हिरासत में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेजा गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।