शिकोहाबाद। नगर के एक पत्थर कारोबारी का बेटा ने सीए की परीक्षा पास कर ली है। अब वह चार्टेड एकाउंटेंट बन गया है। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा गुरुजनों एवं अपनी मेहनत को दिया है।
स्टेशन रोड स्थित पत्थर कारोबारी राजेश कुमार यादव पर दो बेटा हैं। बड़ा बेटा गौरव ने सीए की परीक्षा पास कर ली है। उनका छोटा बेटा सौरभ भी सीए की तैयारी कर रहा है। गौरव की मां नीलम एक गृहणी हैं। लेकिन उन्होंने उसको पढ़ने के लिए सदैव प्रेरित किया। उसने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा ज्ञानदीप से प्रारंभ की और इंटर मीडियेट की पढ़ाई पूरी करने के बाद बी.कॉम आदर्श कृष्ण महाविद्यालय से की। इसके बाद उसने सीए की तैयारी की।
बृहस्पतिवार रात 11 बजे उसका परिणाम घोषित किया गया। जिसके बाद छात्र और उसके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया। छात्र ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों के अलावा अपनी कड़ी मेहनत को दिया है। उसकी इस कामयाबी से उसके परिवार की खुशियां दूनी हो गई हैं। छात्र की सफलता पर नगर के सभ्रांत लोगों ने उसके घर पहुंच कर उसे बधाई दी। जिसमें संजय शर्मा, मुकेश बघेल, रामचंद्र आर्य, जागेश्वर सिंह फौजौ, प्रकाश चंद्र आदि शामिल हैं।