शिकोहाबाद: स्वेता व आदित्य ने असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा की पास

शिकोहाबाद। यूजीसी द्वारा जनवरी माह में (जेआरएफ) असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा आयोजित कराई गई थी। जिसमें स्वेता यादव और उनके भाई आदित्य यादव ने प्रतिभाग किया था। 22 फरवरी को दोनों का रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें भाई-बहिन दोनों ने परीक्षा पास कर असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का रास्ता साफ कर लिया है। उनकी इस सफलता पर उनके परिवार, रिश्तेदार और शुभचितकों ने बधाई दी है।
डीआर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की पुत्रवधू स्वेता यादव ने असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा दी थी। जिसमें उसने 300 में से 170 अंक प्राप्त कर परीक्षा पास की है। अब स्वेता यादव असिस्टेंट प्रोफेसर बन कर बच्चों को शिक्षित करने का काम करेंगीं। स्वेता यादव माधवगंज निवासी कमल किशोर यादव की बेटी और डीआर इंटर कालेज के प्रबंधक की पुत्रवधू हैं। सफलता का श्रेय उसने अपने गुरुजनों के साथ ही कड़ी मेहनत और ससुरालीजनों के सहयोग को दिया है।
उधर स्वेता के भाई आदित्य यादव ने भी असिस्टेंट प्रोफेसर (जेआरएफ) की परीक्षा पास कर अपने परिवार का नाम रोशन कया है। उसकी इस सफलता से उसके परिवार में खुशी की लहर है। एक साथ भाई-बहिन के असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए शुभचिंतकों और रिश्तेदारों उनके आवास पर जाकर बधाई दीं। स्वेता के ससुर ओम प्रकाश यादव ने पुत्रवधू और उसके भाई को इस सफलता के लिए बधाई दी।