शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी किशोरी अपने घर से डेढ़ लाख रुपये की नकदी और आभूषण लेकर चली गई है। पिता ने किशोरी की तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर दी और पुत्री पर घर से डेढ़ लाख रुपये और आभूषण ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव दिवायची निवासी वंदना शनिवार को घर से डेढ़ लाख रुपये और सोने के आभूषण लेकर कहीं चली गई। जब देर रात तक किशोरी घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। जब किशोरी की मां ने घर में रखे आभूषण और नकदी देखी तो वह भी नहीं दिखे। इसके बाद पीड़ित पिता ने थाने आकर पुत्री के विरुद्ध घर में रखी नकदी और आभूषण लेकर कहीं जाने की तहरीर दी है। पुलिस अब पीड़िता की तलाश कर रही है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार का कहना है कि एक किशोरी किसी के साथ चली गई है। उसके पिता ने थाने में तहरीर दी है। जिसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।