शिकोहाबाद: तहसील एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने होटल, रेस्तरां में मारा छापा, रेस्तरां के कमरे से मिला प्रेमी युगल

-नायब तहसीलदार की उपस्थित में रेस्तरां को पुलिस ने किया सीज
शिकोहाबाद। शनिवार को होटल एवं रेस्तरा में अनैतिक कार्य कराये जाने की सूचना पर तहसील एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। टीम की इस कार्रवाई से होटल, रेस्तरां संचालक के होश उड़ गए। टीम को देख कैफे पर काम करने वाला युवक भाग खड़ा हुआ। इसके बाद टीम ने रेस्तरां से एक प्रेमी युगल को भी पकड़ लिया। यह कैफे बिना मानक के संचालित हो रहा था। जिसे नायब तहसीलदार की मौजूदगी में सीज किया गया।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेलावाला बाग के समीप स्थित होटल एवं रेस्तरां में अनैतिक कार्य कराये जाने की सूचना तहसील एवं पुलिस प्रशासन को मिली थी। शनिवार दोपहर दो बजे करीब नायब तहसीलदार बृजराज सिंह, सीओ प्रवीण कुमार तिवारी और इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ मेलावाला बाग स्थित रेस्तरां में पहुंचे। यहां उन्होंने छापेमारी की, तो एक कमरे में प्रेमी युगल तथा कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। नायब तहसीलदार ने रेस्तरां संचालक से रजिस्टर आदि मांगे तो वह नहीं दिखा सका।
बिना मानक के रेस्तरां संचालित किए जाने के चलते रेस्तरां को नायब तहसीलदार ने सीज करवा दिया। इसके बाद टीम इसी क्षेत्र में एक अन्य होटल पर पहुंची। यहां लोग खाना पीना खा रहे थे। इसके चलते टीम वहां बिना कोई कार्रवाई किए वहां से वापस लौट आई। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए प्रेमी युगल से पूछताछ की जा रही है। उनके परिजनों को बुलाया गया है। जिन्हें पूछताछ के बाद प्रेमी युगल को सुपुर्द कर दिया जाएगा।