शिकोहाबाद। नगला खंगर थाना क्षेत्र के गांव दोहिया में एक मकान की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे का ताला तोड़ कर लाखों रुपये के आभूषण और नकदी चोरी हो गई। सुबह जब परिवार की महिलाएं झाड़ू लगाने पहुंची तो कमरे को खुला और सामान अस्तव्यस्त देख हैरान रह गईं। चोरी की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई। पीड़ित ने थाने में घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया है।
नगला खंगर के गांव दोहिया निवासी राहुल पुत्र हरिओम ने थाने में तहरीर दी है जिसमें उसने कहा है वह सभी भाई शामिल एक ही मकान में रहते हैं। रविवार की रात उसके मकान के ऊपर कमरों में ताला बंद था, जबकि सभी लोग नीचे कमरों में सो रहे थे। जब सुबह पांच बजे उसके परिवार की महिलाएं झाड़ू लगाने ऊपर पहुंची तो कमरों के ताले खुले देख हैरान रह गईं। कमरों में सामान अस्तव्यस्त पड़ा था। चोर कमरों में रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये हैं।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नगला खंगर का कहना है कि एक मकान में ऊपरी मंजिल पर बने कमरों में चोरी हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।