शिकोहाबाद: अनियंत्रित बस डिबाइडर पर चढ़ी, बड़ा हादसा टला

-ओवर टेक करते समय बिगड़ा संतुलन, यात्रियों में मची चीख पुकार
-सूचना पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को दूसरी बस से किया रवाना
शिकोहाबाद। मटसेना थाना क्षेत्र अंतगर्त रविवार अल सुबह पौने तीन बजे के करीब अयोध्या से फरीदाबाद जा रही बस आगे जा रहे वाहन को ओवर टेक करते समय अचानक अनियंत्रित हो गई। चालक ने बस को काफी संभाला लेकिन बस तेज रफ्तार में होने के कारण डिबाइडर पर चढ़ गई। जिससे बस के दोनों पहिये डिबाइडर वाली नाली में घुस गये। गनीमत रही कि इस दौरान बस का एक्सल टूट गया और बस रुक गई। अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को निकाल कर दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए रवाना किया।
रविवार अल सुबह पौने तीन बजे के करीब आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मटसेना थाना क्षेत्र अंतगर्त माइल स्टोन 45.500 पर एक 25 सीटर प्राइवेट बस जो अयोध्या से फरीदाबाद जा रही थी। बस को संतोष कुमार निवासी सुनार वाली गली ओल्ड फरीदाबाद हरियाणा चला रहा था। उसके साथ उसी के गांव का परिचालक लकी था। बस में कुल 25 श्रद्धालु बैठे हुई थे। चालक ने आगे जा रहे वाहन को ओवर टेक किया। इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई। जिससे बस के आगे तथा पीछे के पहिए मध्य डिवाइडर नाली में चले गए। हादसा होते ही बस में बैठे श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई।
गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी यात्री के कोई चोट नहीं आई। सूचना पर पहुंचे एक्सप्रेस वे की सुरक्षा में लगे लोगों ने यात्रियों को बस से उतारा और दूसरी बस में बैठा कर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अनियंत्रित होकर बस बीच के डिबाइडर की नाली में बस के पहिये चले गये थे, जिससे उसका एक्सल टूट गया। जिसकी बजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हाइड्रा को मंगवा कर बस को टोल 27 पर भेजा गया है।