शिकोहाबाद। साहित्य, संगीत और कला को समर्पित संस्था शब्दम् एवं प्रकृति सरंक्षण को समर्पित संस्था पर्यावरण मित्र द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयं सेवकाओं (एनएसएस) की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक सूर्य नमस्कार किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का उद्घाटन प्राचार्या प्रो गीता यादवेन्दु ने किया। कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ माया गुप्ता एवं डॉ नम्रता प्रसाद के निर्देशन में हुआ। सप्त दिवसीय के प्रथम दिवस का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं मॉ सरस्वती के माल्यार्पण के साथ हुआ। स्वयं सेविकाओं में अंशिका जैन, अंशिका ठाकुर एवं निघत ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किये। राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीलम एवं दर्शना कुमारी कार्यक्रम की मुख्य वक्ता रहीं। डॉ नीलम ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रयोजन, उद्देश्य एवं महत्व से परिचित कराया। उन्होंने बताया कि एनएसएस ध्येय वाक्य ‘नोट मी बट यू है।
पूर्व कार्यक्रम अधिकारी दर्शना कुमारी ने स्वंयसेविकाओं को रासे का महत्व बताते हुए उन्हें रासेयो का प्रतीक चिन्ह् के बारे में भी बताया कि उड़ीसा के कोणार्क के सूर्य मंदिर से लिया गया है और इसके आठ चक्र बताते हैं। आठों पहर हमें सेवा के लिए जागृत रहना है। कार्यक्रम में प्रोशशिप्रभा तोमर, प्रोसीमारानी जैन, प्रीति सिंह, पूजा राजपूत, डॉ.मोनिका सिंह, डॉ. पिंकी एवं सोनिका के अलावा समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं स्वंयसेविकाऐं उपस्थित रहे।