शिकोहाबाद: मोर्निंग वाक पर निकली महिला से चैन लूटी

-चैन लूट कर बाइक सवार दो युवक हुए फरार, दी तहरीर

शिकोहाबाद। सुबह टहलने निकली महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने गले में पड़ी सोने की चैन लूट ली। घटना को अंजाम देकर दोनों बाइक सवार युवक भाग गये। पीड़िता की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश में जुट गई। महिला से चैन लूटने वाले आरोपी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गये हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

थाना क्षेत्र के मुहल्ला स्वामी नगर निवासी अनीता सुबह घर से टहलने के लिए निकली थीं। जब वह स्टेशन रोड मेहरबाद के समीप पहुंची, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले में पड़ी सोने की चैन लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग गए। घटना की सूचना पीड़िता ने थाना पुलिस को दी। जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें बाइक सवार दो युवक महिला की चैन लूट कर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गये हैं। पुलिस ने पीड़िता की सूचना पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment