-सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय, रूपरेखा पर हुई चर्चा
शिकोहाबाद। सैनिक समाज सेवा संगठन फिरोजाबाद की एक मासिक बैठक संगठन के अध्यक्ष की अध्यक्षता में मेजर रामवीर सिंह शिक्षण संस्थान आवास विकास कॉलोनी सेक्टर नंबर दो पर आयोजित की गई। जिसमें संगठन के स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाये जाने पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष विशेष कुमार यादव ने की। इस अवसर पर सर्वप्रथम संगठन में शामिल हुए नए सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। मीटिंग में आगामी मार्च माह में संगठन के स्थापना दिवस समारोह पर होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा पर चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने स्थापना दिवस को मनाये जाने को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। अन्त में सभी सम्मानित सदस्यों ने मिलकर भारत माता के नारे लगाते हुए बैठक को विराम दिया।
इस दौरान संगठन के संरक्षक इंजीनियर रामब्रेस यादव, मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव, अध्यक्ष विशेष कुमार यादव, उपाध्यक्ष दलबीर सिंह के अलावा प्रयाग चन्द्र यादव, ध्रुव जीत सिंह, अवधेश कुमार, केके शर्मा, बिरेंद्र सिंह, श्यामवीर सिंह, रवीश कुमार, अनार सिंह, अनवर सिंह, योगेंद्र पाल सिंह, मुरारीलाल, संतोष कुमार, रवीश बाबू, महीपाल सिंह, रामप्रकाश, पवन किशोर, राम सिंह, शिशुपाल सिंह और प्रमोद कुमार यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।