फिरोजाबाद। मंगलवार को थाना दक्षिण एवं थाना उत्तर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। पीस कमेटी की बैठक में शहर के सभी धर्म के धर्मगुरु, संभ्रांत नागरिकों एवं पार्षदगण उपस्थित रहे।
पीस कमेटी की बैठक में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सभी धर्मगुरू, संभ्रात नागरिकों एवं पार्षदगणों से शहर की शांति व्यवस्था बनाएं रखने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अपने घरों के बच्चो, युवाओं को जागरूक करें। किसी भी प्रकार की विवादित पोस्ट को सोशलमीडिया पर अपलोड व शेयर न करें। जिससे किसी अन्य धर्म के लोगों को ठेस पहुंचे। उन्होंने कहा जनपद पुलिस 24 घंटे आपसी सेवा में तत्पर्य है। किसी प्रकार की घटना एवं परेशानी होने पर संबंधित थाना एवं पुलिस चैकी पर संपर्क करे।
बैठक में सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया, थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह, थाना उत्तर प्रभारी राजेश पांडे, पार्षद श्यम सिंह यादव, अखिलेश शर्मा, पंडित मुन्नालाल शस्त्री, राजीव शर्मा, हिकमत उल्ला खाॅ के अलावा शहर के सभी धर्म के धर्मगुरु, संभ्रांत नागरिक एवं पार्षदगण मौजूद रहे।