फिरोजाबाद: गृहकर-जलकर टैक्स वसूली को लेकर सपा ने दिया ज्ञापन

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा मनमानी तरीके से गृहकर जलकल टैक्स वसूल करने का आरोप लगा कर सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बिना भवन नंबर आवंटन किए अवैध रूप से टेक्स वसूली का विरोध किया और उसे तत्काल बंद कराने की मांग की।
वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम द्वारा जीआईएस सर्वे के आधार पर की जा रही टैक्स वसूली को लेकर कई जगह विरोध देखने को मिल रहा है। बताया जाता है कि नगर निगम द्वारा बिना भवन नंबर आवंटन किए अवैध रूप से टेक्स बसूला जा रहा है। जिसको लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव के नेतृत्व में नगर निगम टेक्स को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें नगर निगम द्वारा 12 परसेंट से 24 प्रतिशत तक टेक्स बसूला जा रहा है। जिससे जनता के साथ उत्पीड़न किया जा रहा है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप यादव, पूर्व विधायक अजीम भाई, पूर्व विधायक रामप्रकाश यादव, मीना राजपूत, गुलाब सिंह प्रधान, छुट्टन भाई, जगमोहन यादव प्रदेश सचिव यूथ बिग्रेड, राजू जर्रार, राजकुमार राठौर, मोहित राठौर, केवी यादव, कमलेश यादव, आदर्श यादव धन्नू, शारिक सलीम पार्षद सैफू भाई पार्षद आदि मौजूद रहे।