-14 से 25 वर्ष के 615 युवाओं ने किया प्रतिभाग
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्र नगर महानगर के विद्यार्थी कार्य विभाग द्वारा एक भव्य खेल संगम कार्यक्रम का आयोजन नगर के एस.आर.के डिग्री कॉलेज के मैदान में किया गया। जिसमें 615 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रहे प्रांत सह सेवा प्रमुख पंकज जी ने खेल के वास्तविक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जीवन में खेल का बेहद महत्व है, खेल न सिर्फ हमें शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक स्तर पर प्रबलता प्रदान करते हैं, बल्कि हमारे अंदर एकता, सहयोग और परस्पर प्रेम की भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खेल-खेल के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण का कार्य करता है।
साथ ही देश की युवा पीढ़ी में राष्ट्र एवं समाज के प्रति स्नेह भाव को जागृत करता है। इस अवसर पर व्यवस्था में लगे एवं प्रत्येक गढ़ में खेल कराने वाले शिक्षकों की संख्या भी करीब 100 रही और दर्शक दीर्घा में भी आए हुए सैकड़ो आगंतुकों ने बच्चों द्वारा प्रदर्शित किए गए इस रोमांचकारी खेलों का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर सांप नेवला, टैंक युद्ध, गोपुरम, नौका, दौड़, बकेट बॉल, दंड रिंग, कद्दू की बेल, चैहान चूक गया, दादी मां का खजाना, मेंढक चला, लहर बाल आदि खेल आकर्षण का केंद्र रहे।
मंचासिन अतिथियों में महानगर संघ चालक प्रदीप जी, ब्रजप्रांत के सह प्रांत सेवा प्रमुख पंकज, कार्यक्रम अध्यक्ष अशेषदीप सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र जी की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर चंद्र नगर विभाग के सह विभाग प्रचारक अखिलेश, महानगर प्रचारक शेखर, विभाग कार्यवाह बृजेश, गौरव, रामकुमार, अभिषेक, ललित, दिलीप, कुणाल आदि उपस्थित रहे।