फिरोजाबाद। जनपद की पुलिस लाइन में 26 जनवरी को होने वाली परेड का रिहर्सल हुआ। पुलिस कर्मियों की टोलियों ने एसएसपी को परेड की सलामी दी। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजा रोहण करने का भी रिहर्सल हुआ।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने शुक्रवार को प्रातः गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान होने वाली कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। परेड़ में सम्मिलित 08 टोलियों द्वारा मंच से गुजरते हुए मुख्य अतिथि का अभिवादन किया। परेड़ में उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारीगण का उत्साहवर्धन करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
परेड़ रिहर्सल के दौरान एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, ग्रामीण अखिलेश भदौरिया सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, आरई लाइन एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।