-डीएम और एसएसपी ने थाना समाधान दिवस में सुनी लोगों की शिकायतें
शिकोहाबाद। माह के तीसरे अंतिम दिन कोतवाली में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को सुना और उनके गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिये। समाधान दिवस में कुल नौ शिकायतें आईं, जिनमें से दो शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
शनिवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने कोतवाली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों को सुना। मौसम खराब होने की बजह से दोनों अधिकारी देरी से समाधान दिवस में पहुंचे। हालांकि सर्दी और मौसम के खराब होने से फरियादियों की संख्या भी बहुत कम पहुंची। समाधान दिवस में मात्र नौ शिकायतें आईं, जिनमें से दो का अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। जबकि शेष शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर समाधान करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।
शिकायतों में आठ शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं, जबकि एक शिकायत पुलिस विभाग से संबंधित थी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे राजस्व की शिकायतों का निस्तारण निष्पक्ष करें। दोनों पक्षों को पहले सुनें और फिर साक्ष्य और ठोस सुबूत के आधार पर फैसला करें। अगर कोई व्यक्ति जबरन अवैध कब्जा कर रहा है, तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान गत थाना दिवस के रजिस्टर को देखा और निर्देश दिये कि शिकायतर्कता का फोन नंबर अवश्य दर्ज किया जाए।
उन्होंने कहा कि थाना पर आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार करें। थाना दिवस के अवसर पर प्रभारी निरीक्षक, राजस्व के अधिकारी, कर्मचारी व फरियादी मौजूद रहें। इस अवसर पर तहसील के राजस्व निरीक्षक के अलावा लेखपाल, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।