फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर 18 दिसंबर को होने वाले विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद प्रभारी देवेंद्र कुमार चुल्लू ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अभी तक अन्नदाता को डीएपी उपलब्ध नहीं करवा पाई है। जहां पर अन्नदाता डीएपी के लिए जाता है उसे लाठियां से पीटा जाता है। प्रदेश में युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। रोजगार न मिलने के कारण वह गलत रास्ते को अपना रहे है। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाऐं बदहाल है। अस्पताल में डॉक्टर नहीं है, तो कहीं पर नर्स नहीं है, कहीं पर मशीन है तो टेक्नीशियन नहीं है। बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध में जिस प्रकार से यह सरकार उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश की बिजली बेचने की कोशिश कर रही है। उसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है।
प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है, थाने दलाली का केंद्र बन चुके हैं। प्रदेश में सर्दी का प्रकोप शुरू हो चुका है। अभी तक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के मोजे और स्वेटर नहीं पहुंचे है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार से यह सरकार देश का सामाजिक और सांस्कृतिक तने-बाने को नष्ट कर रही है। इसी सभी मुद्दो को लेकर कांग्रेस पार्टी 18 दिसंबर को पूरी ताकत के साथ विधानसभा का घेराव करेगी। कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ इस सरकार का विरोध करेगा और जनता की आवाज उठाएगा।
बैठक के दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि 18 दिसम्बर को जनपद से अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस जन लखनऊ पहुंचेंगे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के हाथों को मजबूत करेंगे। बैठक के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी जगदीश वाल्मीकि, प्रतिमा पाल, हाजी नसीर अहमद, शफात खान राजू, मनोज भटेले, रामशंकर राजोरिया, शोएब अंसारी, धीरेंद्र सिंह जुरैल, रामकुमार रावत, रोहित यादव, सोनू आदि मौजूद रहे।