फिरोजाबाद: निर्माण कार्यों में शिथिलता बरतने पर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी पर कड़ी कार्यवाही

फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में आवेदन लंबित रखने वाले एवं बैंकों में अनावश्यक छोटी-छोटी बातों को लेकर लाभार्थियों को चक्कर लगवाने वाले बैंकर्स के विरुद्ध दिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सीएम डैशबोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोक निर्माण विभाग, विद्युत, परियोजना अधिकारी नेडा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कृषि, चिकित्सा, जल जीवन मिशन, पंचायती राज, पर्यटन, पशुधन, पिछड़ा वर्ग, मत्स्य, बाल विकास, समाज कल्याण, उपायुक्त उद्योग आदि विभाग की गहनता से समीक्षा की।
कार्यों को धीमी गति से करने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस तथा विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। फैमिली आईडी की समीक्षा में प्रगति खराब होने पर नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देंश दिए।
बैठक में सीएमओं डॉ राम बदन राम, परियोजना निदेशक, डीएसटीओ एमपी सिंह, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, सहित संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।