फिरोजाबाद: परीक्षा से पहले छात्र की ट्रेन से कटकर मौत

-नवोदय विद्यालय में पढ़ता था मृतक, परिवार में मचा कोहराम
फिरोजाबाद। थाना मटसेना क्षेत्र में एक छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उसकी मंगलवार से परीक्षाएं प्रारंभ होने वाली थीं। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मूल रूप से थाना नारखी क्षेत्र के गांव जरारा निवासी महेश चंद्र वर्तमान में थाना रामगढ क्षेत्र के टीचर कालोनी सांती रोड पर रहते थे। उनका बेटा 15 वर्षीय लवकुश दबरई स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ता था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार से उसकी परीक्षाएं शुरू होने वाली थीं। सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे वह घर से बिना बताए निकल गया। देर रात तक उसके वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका।
मंगलवार सुबह मटसेना पुलिस ने एक किशोर के ट्रेन से कटने की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर मटसेना ने बताया कि दौकेली के पास रेलवे लाइन पर ट्रेन से किशोर कट गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।