फिरोजाबाद: डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर छात्राओं को किया सम्मानित

-विकास भवन सभागार में मनाई गई बाबा साहब की जयंती

फिरोजाबाद। भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती विकास भवन सभागार में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर सीडीओ ने कहा कि डॉ भीमराव आंबेडकर को बोधिसत्व इसलिए कहा जाता था, क्योंकि उन्होंने बौद्ध धर्म में मार्क्सवाद का एक नैतिक एवं सहिष्णु विकल्प खोजा था। जो समाज को समरसता व सामानता के स्तर पर लाने का कार्य करता है। जिला विकास अधिकारी पी.सी.राम एवं उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहब कहते थे कि संघर्ष के बिना ना सत्ता प्राप्त होती है और ना ही प्रतिष्ठा। कार्यक्रम में भव्या, नंदिनी, मधु, संजना और दीक्षा को सीडीओ ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

इस दौरान जगदीश राम जिला पंचायत राज अधिकारी, कृष्ण मोहन सिंह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बलवीर सिंह सहायक अभियंता ए.आई.), रजनीश, मुलायम सिंह, यशपाल सिंह, राधेश्याम कुशवाह आदि ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, राजकीय महिला विद्यालय, सिरसागंज ने किया। इस दौरान कासिम, योगेश चंद यादव, धर्मेंद्र, रमेश शुक्ला, अनिल कुमार, राकेश कुमार, मुनेंद्र, सुमित, ऋषिकांत, ओमवीर, महेंद्र, सुखबीर आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment