-एसपी सिटी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया मेडल और प्रतीक चिंह देकर सम्मानित
शिकोहाबाद। मेलावाला बाग स्थित ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह सोमवार को दोपहर चार बजे से आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जूनियर छात्र एवं हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट की बोर्ड परीक्षा में जनपद में नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिंह, मेडल एवं नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी सिटी ने सभी मेधावियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें आर्शीवाद दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष एवं समाजसेवी विपिन गर्ग, मुख्य अतिथि एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद, चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधक राज पचैरी और प्रधानाचार्या सुमनलता पचैरी ने अतिथियों को पट्टिका, प्रतीक चिंह एवं उपहार देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के बीच में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुत दी। जिसे देख कर अतिथियों के साथ ही बच्चों के अभिभावकों ने उनका खूब उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सफलता के लिए जरूरी है कि छात्र एकाग्र मन करके कड़ी मेहनत और अपना गोल बना कर पढ़ाई करें। लक्ष्य को ध्यान में रख कर जब पढाई की जाती है तो उसका रिजल्ट भी अनकूल रहता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. पीएस राना, केके खंडेलवाल, राजेंद्र सिंह यादव, लव शर्मा, सोमेश यादव, राजेश दुबे सहित नगर के विद्यालयों के डायरेक्टर और प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया। संचालन विद्यालय के शिक्षक संजीव मिश्रा ने किया।