-कहानी में हिना और लोक नृत्य एकल में दीपिका ने प्रथम स्थान पाया
शिकोहाबाद। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में मण्डल स्तरीय युवा उत्सव के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जेपी सभागार खंदारी परिसर आगरा में किया गया। जिसमें बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने सभी विधाओं में अपना परचम फहराया।
कार्यक्रम संस्कृति विभागाध्यक्षा एवं सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. मोनिका सिंह के संयोजन तथा डॉ. चन्द्रा सिंह के सहयोग से छात्राओं नें सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। विगत वर्ष की भांति छात्राओं ने बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज का परचम पूरे जनपद में फहरा दिया। कॉलेज की छात्राओं ने सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय स्तर की युवा कहानीकार परास्नातक द्वितीय वर्ष की हिना ने हिन्दी विभाग में असि. प्रो.पल्लवी पाण्डेय के मार्गदर्शन में कहानी विधा में उच्च अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में लोक नृत्य एकल वर्ग में दीपिका (परास्नातक प्रथम वर्ष) प्रथम स्थान, बीए तृतीय वर्ष की छात्रा टीना द्वितीय स्थान पर रहीं। लोकगायन एकल में सालिनी कुमारी बीए तृतीय वर्ष एवं शिल्पी क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। समूह लोकगीत में छात्राओं की शानदार प्रस्तुति ने श्रोताओं का मनमोह लिया एवं प्रथम स्थान अर्जित किया। समूह लोक नृत्य में छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं में शिल्पी यादव, अंजली शर्मा, शिखा शर्मा, मोनिका, शुभी एवं अन्य छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. गीता यादवेन्दु एवं समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा बधाई देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दीं।