फिरोजाबाद। टैक्सेशन बार एसोसिएशन फिरोजाबाद की नई टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। यूपी टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ सिंह गहलोत ने नई टीम को बधाई देने के साथ ही सभी को संगठित होकर आगे बढ़ने की बात कही।
शुक्रवार को शिवम रेस्टारेंट में टैक्सेशन बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह यूपी के अध्यक्ष सौरभ सिंह गहलोत की उपस्थिति में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल, महासचिव संदीप बंसल, कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता और पराग बंसल, संयुक्त सचिव विशाल जैन, आशीष अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक अंकुर पाठक और कुलदीप गोयल, मीडिया प्रभारी अमराज जिंदल और मुजफ्फर अली को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि हम सभी संगठित होकर अपनी बात को प्रमुखता से रख सकते हैं। उन्होंने शिकोहाबाद में होने वाले संभाग के कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता अनिल जैन एडवोकेट एवं संचालन संदीप बंसल एडवोकेट ने किया। मुख्य चुनाव अधिकारी निर्भय कुमार चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से राजीव अग्रवाल एडवोकेट, दिनेश चंद जैन, किशन मित्तल, सुभाष पाठक, विनोद बंसल, डीडी अग्रवाल, मनमोहन कोली (मेरठ) विपुल अग्रवाल (मेरठ), पराग सिंघल (आगरा), विनोद जैन, राहुल शर्मा, अभिषेक शर्मा, अभिषेक गोयल, कुलदीप त्रिवेदी, राजेश राठौर, गिरीश जैन, आशुतोष अग्रवाल आदि शामिल थे।