शिकोहाबाद। ज्ञान औद्योगिक प्रिशिक्षण संस्थान एटा रोड पर शुक्रवार को प्रदेश सरकार की लोकप्रिय योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतगर्त टैबलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अंकित वर्मा और ज्ञान औद्योगिक प्रसिक्षण संस्थान के प्रबंधक निर्मल कुलश्रेष्ठ ने इलैक्ट्रीशियन और फिटर ट्रेड के 24 छात्रों को टैबलेट बांटे। आईटीआई के छात्रों ने टैबलेट प्राप्त किए तो उनके चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दी। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने छात्रों को टैबलेट के सही उपयोग पर ध्यान देने के लिए कहा। इस अवसर पर सारांश श्रीवास्तव, राहुल कुमार, वीरेश कुमार, रोशनी और बवली उपस्थित रहे।