फिरोजाबाद। नव युवको को झांसा देकर किन्नर बनाने वाली एक किन्नर को पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकडी गई किन्नर कई युवको की जिंदगी खराब कर चुकी है।
थाना जसराना क्षेत्र में एक किन्नर ने एक युवक को बरगला कर रूपये कमाने का झांसा देकर उसे भी किन्नर बना दिया था। इस संबंध में थाना जसराना में किन्नर के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कराई गई थी। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने मुकदमें वांछित अभियुक्त को सख्ती से गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है।
एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया के नेतृव में सीओ जसराना व थाना प्रभारी शेर सिंह ने पुलिस टीम के साथ जनपद इटावा के थाना जसवंतनगर क्षेत्र में वाँछित अभियुक्तता मनीषा बाई ( किन्नर ) पुत्री चुन्ना लाल निवासी मो0 फक्कड़पुर थाना जसवन्तनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना खैरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने दहेज हत्या में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकडा गया अभियुक्त पुष्पेन्द्र उर्फ प्रवीन पुत्र स्व. वीरपाल उर्फ वीरेन्द्र निवासी ग्राम कुढी थाना खैरगढ को प्रतापपुर चैराहे से पकडा है।