फिरोजाबाद। शिवा होम्स काॅलौनी सोसाइटी के वांशिदों ने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि शिवा होम्स काॅलौनी, प्रदीप नगर वार्ड सं. 35 में आता है। हम सभी लोग नगर निगम को ग्रहकर व जलमूल्य समय पर जमा करते है। इसके बाबजूद हमारे क्षेत्र में जल की पाइप लाइन और ना ही ट्यूववैल स्थापित है। साथ ही क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट नहीं है। उन्होंने नगर आयुक्त से क्षेत्र में ट्यूवबैल स्थापित कराने के साथ ही स्ट्रीट लाइटें लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सोसायटी के गौरव सिंघल, अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, डाॅ पन्नालाल लट्धारी आदि मौजूद रहे।