फिरोजाबाद। राठौर समाज का एक दिव्यांग युवक जब पहली बार आईएएस बनकर जनपद पहुंचा, तो उसके स्वागत को पूरा समाज उमड़ पड़ा। रेलवे स्टेशन पर ही ढोल नगाड़ों के साथ उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने युवाओं को भी अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने की सीख दी। अभी तक वह इटावा में बतौर पीसीएस अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।
शहर के हिमायूंपुर निवासी दिव्यांग सचिन राठौर ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पीसीएस की परीक्षा पास की। उसके बाद उन्हें इटावा जिले में पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के पद पर पोस्टिंग मिली। उसके बाद भी उन्होंने अपनी आगे की तैयारी जारी रखी। उनका चयन अब आईएएस के पद के लिए रेलवे में हुआ है।
शनिवार को आईएएस बनने के बाद जब वह पहली बार फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे तो ढोल नगाड़ों के साथ राठौर समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांगता आपकी सफलता में कभी बाधक नहीं बन सकती। यदि आपके अंदर मेहनत करने की लगन और दृढ़ संकल्प है। मुझे देश की सेवा करने का मौका मिला है तो मैं इसे अच्छे से करूंगा।
आईएएस बनकर समाज के युवाओं और देश को नई दिशा देने का काम करुंगा। जो युवा लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे हैं। उन्हें हताश होने की आवश्यकता नहीं है। आज नहीं तो कल उन्हें सफलता जरूर मिलेगी लेकिन प्रयास कभी मत छोड़ना।