-नगर पालिका के हाउस टैक्स को लेकर राजस्व विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही
टूंडला। गुरुवार को उप जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसीलदार टूंडला ने नगर पालिका के हाउस टैक्स जमा न करने को लेकर क्राइस्ट द किंग स्कूल के प्रधानाचार्य ऑफिस को सील कर दिया।
आपको बता दें कि गुरुवार को एसडीएम टूंडला गजेंद्र पाल सिंह के आदेशानुसार तहसीलदार टूंडला राजस्व टीम के साथ गृहकर बकाया लगभग 2 लाख 81000 रुपए वसूली करने क्राइस्ट द किंग स्कूल पहुंची पर प्रधानाचार्य के न मिलने पर राजस्व टीम द्वारा प्रधानाचार्य ऑफिस को सील कर दिया गया। राजस्व टीम के मुताबिक अक्टूबर 2024 में हाउस टैक्स जमा करने के लिए प्रधानाचार्य को पहले भी अवगत कराया गया था लेकिन हाउस टैक्स जमा न होने के कारण प्रधानाचार्य ऑफिस में सील की कार्रवाई अमल में लाई गई है।