फिरोजाबाद। एस.एच.जे. मॉडर्न स्कूल में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण संस्था के डायरेक्टर ओमप्रकाश शर्मा ने किया। इसके बाद माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर डायरेक्टर ओमप्रकाश शर्मा ने विद्यार्थियों को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि देशभक्ति कि भावना के आगे कोई भी त्याग बड़ा नहीं है। ये सभी धर्मों से ऊपर है, ऐसा हमारे धार्मिक ग्रंथो में भी कहा गया है। देश भक्ति कि भावना हमें हमारे पूर्वजों से व हमारे अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियो से विरासत में मिली है।
कार्यक्रम में देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। छात्रों ने हिंदी और अंग्रेजी में देशभक्ति से भरी कविताएँ व भाषण प्रस्तुत किए। देशभक्ति के रंग में रंगे फ्यूजन गीत ने दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हे-मुन्ने बच्चो ने स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में अपनी अद्भुत भूमिका निभाई और वीरों की याद दिलायी।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सीईओ शिवम् शर्मा ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भारत का गौरवपूर्ण इतिहास व लोकतंत्र का महत्व बताया और बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मीनाक्षी गुप्ता, नीतू जैन, रेनु गुप्ता, खुशबु अग्नीहोत्री, मीना उपाध्याय, प्रीती जैन, निहारिका जैन, रवि कर्ण सिंह इत्यादि शिक्षकगण मौजूद रहे।