-11 सूत्रीय ज्ञापन डीएम व नगर आयुक्त को सौंपने पर बनी सहमति
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर की मासिक महानगर कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल की ट्रांसपोर्ट पर व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक मैं मुख्य अतिथि संजीव कुमार दुबे प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़, विशिष्ट स्थिति दीनानाथ गर्ग मलिक रहे।
महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा की नगर निगम द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न खुले मंच से किया जा रहा है। पॉलिथीन चेकिंग के नाम पर छोटा मझोला व्यापारी से जुर्माना लगाकर वसूला जाता है। बड़े ट्रांसपोर्टर, बड़ पॉलिथीन के थोक विक्रेताओं को छुआ तक नहीं जाता है। उन्होंने शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट, सुभाष मार्केट, जिला अस्पताल के सामने की मार्केट में वर्षों से किराएदारों का नाम परिवर्तन का कार्य बंद पड़ा हुआ है। उसे सुचारू रूप से शुरू कराएं जाने की मांग की है। साथ ही पूर्व सांसद बिल्हौर एवं व्यापारी नेता स्व. पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के नाम से किसी मार्ग का नाम रखने जाने की मांग है।
वहीं कोटला चुंगी चैराहा से बम्बा चैराहा से जर्जर पड़े रैपुरा रोड के निर्माण कराने, कोटला चुंगी चैराहा के नीचे लगने वाले मंगल बाजार को हटाने को लेकर व्यापारियों द्वारा डीएम व नगर आयुक्त को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जायेगा। बैठक में महानगर अध्यक्ष ने अर्जेश उपाध्याय को महानगर महामंत्री पद नियुक्त किया है।
इस दौरान रामबाबू झा महानगर महामंत्री, आशीष अग्रवाल महानगर कोषाध्यक्ष, रमाशंकर दादा, चंचल गोयल, नरेश पंजाबी, सुभाष यादव, राकेश बाबू शर्मा, सुशील जाट, गौरव जैन, रवि यादव, राजपाल यादव, मुकेश बाबू राठौड़, नवीन उपाध्याय, नितेश वर्मा, आलोक यादव, फूलन सिंह बघेल, यादराम गोला, मुन्नालाल गोला, राम सिंह, सुबोध कुमार, अरविंद पाल सिंह, दीपक वर्मा, सत्येंद्र पाल सिंह साहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।