फिरोजाबाद। संभागीय कर अधिवक्ता मंडल की बैठक में इनकम टैक्स ट्रेड टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा 26 जनवरी को होने वाले 48वें प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करके प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा ने माल्यार्पण किया। रूपेंद्र सिंह ने कहा कि संभाग की पांचो एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट मैच, मनोरंजक कार्यक्रम भी होगें।
प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुलश्रेष्ठ ने कहा कि प्रांतीय चुनाव में एपीएस तोमर आगरा एवं काशीम मेहंदी को निर्विरोध रूप से जॉइंट सेक्रेटरी चुना जा चुका है। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अशोक बाबू अग्रवाल ने कहा कि हमारे संभाग में 200 सदस्य हैं जिसमें से अभी काफी कम संख्या में सदस्यों ने पंजीयन कराए हैं। हमारा यह दायित्व है कि हमारे क्षेत्र में आने वाले प्रांतीय प्रतिनिधियों का हम जोरदारी से स्वागत करें। इसके लिए सभी सदस्यों को पंजीयन कराना अनिवार्य है। तकनीकी ज्ञान वर्धन भी होगा। तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन होगा।
24 जनवरी को प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। 25 जनवरी को प्रातः 9 बजे हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति द्वारा अधिवेशन का शुभारंभ किया जाएगा। तकनीकी विषयों पर पूरे प्रदेश से आए हुए प्रतिनिधियों के द्वारा चर्चा की जाएगी। सायंकाल में प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के बाद नवगठित कार्यकारिणी को अतिथियों द्वारा शपथ दिलाई जाएगी।
दीनदयाल अग्रवाल, पंकज गुप्ता, आफताब अहमद, कमल गुप्ता, गौरव बंसल, कृष्ण लाल गुप्ता, राहुल श्रोतिय, योगेंद्र सिंह, संजय चैहान, निखिल मित्तल, संजय जैन, विकास जैन, अंशुल अग्रवाल, संदीप बंसल, मनीष मित्तल, अखिलेश आदि मौजूद रहे।