टूंडला। थाना टूंडला के क्षेत्रांतर्गत चैकी राजा के ताल के पास बने वैष्णो देवी धाम मंदिर पर बीती रात अज्ञात चोरों ने ताले चटका दिए। चोर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी लेकर फरार हो गये।
आपको बता दें कि बीती रात चैकी राजा के ताल क्षेत्र में बने वैष्णो देवी धाम मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार चोर मंदिर के ऊपर लगा हुआ 40 किलो का चांदी का छत्र व पांच तोले सोना व एक लाख रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए। पूर्वाह्न जब वहां मौजूद लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में उन्होंने पुलिस व कमेटी के सदस्यों को सूचना दी।
पुलिस के आल्हा अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मौके का मुआयना किया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने लिए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहां मौजूद कमेटी के सदस्य और ट्रस्टी ने बताया कि मंदिर का जो भी समान है सब मंदिर के अंदर ही रखा रहता है। सामान के लिए अलमारी भी रखी गई है। चोरों ने एक भी दान पात्र नहीं छोड़ा है सभी के ताले टूटे हुए हैं।
एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि रात में मंदिर में प्रबंधन की तरफ से दस लोग यहीं रहते थे। सिक्योरिटी गार्ड भी यहां रहते थे मंदिर में हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। मंदिर के पीछे एक दरवाजा है जो रोज बंद रहता था। कल रात में वह खुला हुआ था। जिस तरफ से चोर गये है। टीमें गठित कर दी गई है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।