फिरोजाबाद। जनपद न्यायालय में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायाधीशों ने बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
जनपद न्यायालय सभागार में आयोजित बैठक में जिला जज हरवीर सिंह, अपर जिला जज पीयूष सिद्धार्थ ने कहा कि आठ मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में विद्युत विभाग के अधिकारियों को पूर्ण सहयोग देना होगा। बिजली से संबंधित मुकदमों का निस्तारण कराया जाए।
इस अवसर पर बिजली विभाग के अधिकारियों में अधिशासी अभियंता प्रथम कालीचरन शोभा, द्वितीय मागेन्द्र कुमार, जसराना राहुल सिंह, एसडीओ प्रवीन कुशवाहा, लालजी सोनकर, देवेन्द्र कुमार, योगेन्द्र पाल सिंह, के अलावा विद्युत विभाग के अधिवक्ता उपस्थित रहे।