फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 मार्च को जनपद न्यायालय में किया जाएगा। जिसमें लंबित मुकदमों का आपसी सुलह नामे के साथ निस्तारण होगा। जिला जज हरवीर सिंह के निर्देशन में वादों को अधिक संख्या में निस्तारण कराने के उद्देश्य से बैंक अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें सुरेश करेरा लीड बैड, विवेक कुमार जैन, आर्यवृत्त बैंक, नृपेंद्र सिंह इंडियन ओवरसीज बैक, संजय वाष्णैय इंडियन बैक, रामकुमार, कैनरा बैक, पवन कुमार सेंट्रल बैक, रिषभ मिश्रा पंजाब नेशनल बैक, संतोष कुमार यूनाइटेड बैक , आशीष शाह बैंक आफ इंडिया, अंकित अग्रवाल, बैंक आफ बड़ौदा आदि मौजूद रहे।