फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस टीम ने पशु चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की गई भैंस, लोडर वाहन व असलाह बरामद हुए है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि थाना मटसैना रंजना गुप्ता टीम के साथ अपराधियों की तलाश में गश्त पर थी। तभी मुखविर ने सूचना दी की पशुओं को चोरी करने वाले तीन सदस्य एक लोडर वाहन में भैंस चुराकर ले जा रहें है। पुलिस टीम ने छापा मारकर यासीर पुत्र औसाफ, अदनान उर्फ अन्ना पुत्र मो. मुजाहिद निवासीगण नगला मुल्ला थाना मटसैना, विपिन कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी बालचन्द्रपुर थाना मटसैना को गिरफ्तार किया है। चोरो के पास से पशु घाट सिरसागंज से चोरी की गयी भैंस व लोडर वाहन बरामद किया है।
थाना प्रभारी एका रमित कुमार आर्य ने पुलिस टीम के साथ मुखविर की सूचना पर छापा मारकर पशु क्रूरता के मुकदमें में वांछित चल रहे अभियुक्त मदनलाल पुत्र दुर्गा लाल निवासी गंाव सूधरा थाना डाबी जिला बूंदी राजस्थान को गांव फरीदा मोड़ से कैलई की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। उसके पास से देशी रिवाल्वर व कारतूस बरामद हुए है। थाना लाइनपार प्रभारी संजुल पाण्डेय ने गश्त के दौरान वांछित अभियुक्त गुलशन पुत्र रामबाबू निवासी राजगंज थाना भरथना इटावा को गिरफ्तार किया गया है।