टूंडला। बुधवार को थाना रजावली के क्षेत्रांतर्गत तेज गति से आते डंपर ने एक बाइक सवार को रौंद दिया जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। परिजनों ने थाना राजावली पर डंपर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आपको बता दें कि पर राकेश कुमार पुत्र बचान सिंह निवासी ग्राम शिलामई थाना जलेसर जनपद एटा उम्र करीब 44 वर्ष बुधवार को गांव निर्भय गढ़ी थाना पचोखरा से मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहे थे। ग्राम पहाड़पुर से आगे एटा टूंडला रोड पर बृजवासी होटल के पास एटा की तरफ से तेज गति से आ रहे डंपर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे राकेश की मौके पर ही मौत हो गई।और मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे करके पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। मृतक राकेश रिटायर फौजी था जो की 2 वर्ष पूर्व अपना कार्यकाल छोड़ चुका था राकेश के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी, इनमें बेटे की शादी हो चुकी है और बेटी जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष के करीब है, जिसकी अभी शादी नहीं हुई है। परिजनों ने डंपर चालक के खिलाफ थाना रजावली में प्राथमिक दर्ज कराई है।