टूंडला। राष्ट्रीय डेडलिफ्ट चैंपियनशिप 12 से 13 जनवरी 2025 को हरियाणा झज्जर में आयोजित हुई,जिसमें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी सलोनी कक्षा 11 में 55 किलोग्राम भार में 110 किलो ग्राम अपने से दोगुना वजन उठाकर कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। बालिका ने पिछले वर्ष भी विद्यालयी राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने मंडल आगरा जनपद फिरोजाबाद एवं विद्यालय का नाम रोशन कर चुकी है। इस बालिका का उद्देश्य है कि अपने देश के लिए इसी तरह परिश्रम कर मेडल प्राप्त करें और अपने मंडल विद्यालय का नाम रोशन करें। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भारोत्तोलन एक नए खेल के रूप मे पिछले ही वर्ष जोड़ा गया है। जिसमें शारीरिक शिक्षा कुमकुम गुप्ता के निर्देशन मे बलिकाएं मेहनत करती है और वह इस खेल के बारे में छात्राओं को जागरूक करती हैं।आज बालिकाएं अपने मंडल जनपद एवं विद्यालय का नाम रोशन कर रही है इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मुदिता पांडे समय समय पर बालिकाओं का इस क्षेत्र मे मार्गदर्शन करती रहती है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।