टूंडला।पीएम विश्वकर्म योजना कार्यक्रम के तहत पीएम विश्वकर्मा सेंटर पर 150 महिला एवं पुरुषों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक टूंडला प्रेमपाल सिंह धनगर ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।
उन्होंने बताया कि पीएम विश्वकर्म योजना का लाभ विश्वकर्मा के महिला एवं पुरुषों को तीन लाख रूपये तक का बिना गारंटी के ऋण मिलेगा, 15000 रूपये तक की टूलकिट, स्किल ट्रेनिंग और स्टाइपेंड, मार्केटिंग सहायता मिलेगी। इस योजना का लाभ विश्वकर्मा भाई बहन ले सकते हैं और इस योजना से अपना कारोबार कर सकते है।
जिससे भविष्य में आपको परेशानियों को सामना न करना पड़े, स्वयं ही रोजगार खोल सके। और अपना जीवन सार्थक बना सके। इस दौरान 150 विश्वकर्मा महिला पुरुषों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम के अंत में गौतमबुद्ध वेलफेयर सोसाइटी के सेक्रेटरी एसके सागर ने सभी अतिथियों एवं महिला पुरुषों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पीएम विश्वकर्मा सेंटर का स्टॉफ मौजूद रहा।