टूंडला। नगर के एम.एस स्कूल में पुष्पा फाउंडेशन आगरा के तत्वाधान में विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल प्रिंसिपल संजीव चार्ल्स तिवारी ने विद्यार्थियों को कैंसर के बारे जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि विश्व कैंसर दिवस एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है, जो कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने, इसकी रोकथाम को प्रोत्साहित करने और वैश्विक कैंसर महामारी से निपटने के लिए कार्रवाई करने के लिए हर साल चार फरवरी को मनाया जाता है। इस दिवस का नेतृत्व यूआईसीसी द्वारा किया जाता है तथा इसकी स्थापना वर्ष 2000 में हुई थी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, कैंसर दुनिया भर में मौत का एक प्रमुख कारण है। यदि शुरुआती चरण में ही इसका पता चल जाए तो कई तरह के कैंसर का इलाज संभव है। विश्व कैंसर दिवस का उद्देश्य इस जानलेवा बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना है और इसका समय रहते पता लगाने और जांच के महत्व पर जोर देना है।
साथ ही उन्होंने कैंसर की रोकथाम के लिए सही खान पान और नशे से दूर रहने के बारे में बताया। इस अवसर पर एससी तिवारी, जे के दीक्षित, आर एन मिश्रा, समीर भारती, अरुण राघव, अरुण कुमार, गौरव मिश्रा, प्रफुल्ल, मोहित और अन्य सभी स्कूल टीचर्स छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।