टूंडला: तहसील दिवस आई 13 शिकायतें 2 का हुआ त्वरित निस्तारण

टूंडला। शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन तहसील सभागार में एसडीएम टूंडला अनुराधा सिंह की अध्यक्षता में किया गया। सुबह चार्ज लेने के बादएस डीएम एवं सीओ टूंडला विनीत कुमार ने फरियादियों की समस्यायों को बारी-बारी से सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए दिशा निर्देश दिए। तहसील दिवस में 13 शिकायतें आई जिसमें 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। ज्यादातर शिकायतें ग्राम विकास, नगर पालिका व विद्युत विभाग की रही। एसडीएम टूंडला अनुराधा सिंह ने संबंधित अधिकारियों को फरियादियों की समस्यायों का जल्द निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार टूंडला राखी शर्मा, थाना प्रभारी टूंडला, थाना प्रभारी पचोखरा, थाना प्रभारी नगला सिंगी ,थाना नारखी प्रभारी सभी अधिकारी मौजूद रहे।